हल्द्वानीः वुडलैंड्स स्कूल में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का उत्साहपूर्ण उत्सव

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का पर्व पूरे जोश और देशभक्ति के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में व्यवस्थापिका श्रीमती रंजना धौनी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने तिरंगे के साथ देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, कविताएं और शानदार प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय बैंड की देशभक्ति धुनों ने माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में भारी बारिश का कहरः रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, चमोली में भूस्खलन से पति-पत्नी दबे, कई लापता और घायल

इस अवसर पर नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत बच्चों और शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर और एकेडमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया उपस्थित रहीं।

जन्माष्टमी के उत्सव में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों ने मधुर ढोलक-मंजीरे की धुनों पर मनमोहक नृत्य और झांकियां प्रस्तुत कीं। मटकी फोड़ जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताओं ने बच्चों में खासा उत्साह भरा।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, उत्साह और अपनी संस्कृति व इतिहास के प्रति गहरा जुड़ाव पैदा करते हैं।

हाल की भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रहने के बाद आज बच्चों में खास उत्साह देखा गया। समारोह के अंत में सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जूस और लड्डू वितरित किए गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440