हल्द्वानीः मेयर के निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने संभाली प्रचार की कमान, भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ मुहिम का वादा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। मूल रूप से सूपाकोट, अल्मोड़ा निवासी और एमबीए शिक्षित पांडे ने हल्द्वानी की जनता से वादा किया है कि वे भ्रष्टाचार, नशा उन्मूलन और स्वच्छ पर्यावरण के लिए लगातार संघर्ष करेंगे।

दीप चन्द्र पांडे ने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की समस्या को जड़ से खत्म करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही, हल्द्वानी में कूड़े की समस्या के समाधान के लिए वे प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेंगे। उनका मानना है कि इन मुद्दों पर ध्यान देकर ही शहर के विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। दीप चन्द्र पांडे का चुनाव चिह्न गैस का तराजू है, जो उनके न्यायपूर्ण और संतुलित नेतृत्व के संदेश को दर्शाता है। उन्होंने अपनी मुहिम के तहत घर-घर जाकर जनता से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   हार्ट अटैक, हार्ट में ब्लॉकेज आदि और ये दिक्कतें बीपी और कोलेस्ट्रॉल के चलते यह सस्ती सी चीज रखेगी कंट्रोल नहीं बनेंगे खून के थक्के

पांडे का कहना है कि उनका अभियान केवल चुनाव तक सीमित नहीं रहेगा। वे जनता के सहयोग से हल्द्वानी को स्वच्छ, स्वस्थ और भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे। इधर हल्द्वानी के मतदाताओं के बीच दीप चन्द्र पांडे की यह नई पहल नगर निगम चुनाव में एक अलग दृष्टिकोण और विकल्प पेश कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440