हल्द्वानीः तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बीमा एजेंट की मौत, पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीमा कंपनी के एजेंट की जान चली गई। 55 वर्षीय मनोज सिंह रावत को टहलने के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल मनोज ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मनोज सिंह रावत, जो बंदोबस्ती देवलचौड़ के निवासी और एलआईसी में बीमा एजेंट थे, रोज की तरह 16 नवंबर की शाम को टहलने निकले थे। जब वे रामपुर रोड स्थित पंचायत घर चौराहे के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज सड़क पर गिरकर दूर जा छिटके।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मनोज को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, मनोज की मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई। उनकी हालत काफी नाजुक थी और डॉक्टर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे।

मनोज रावत की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, वह एलआईसी में बीमा एजेंट के रूप में कार्यरत थे और परिवार के मुख्य सहारा थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार सदमे में है।
टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार कार चालक की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440