समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत एक पूर्व फौजी ने अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने दरांती से अपनी पत्नी पर हमला किया, वहीं बचाव के लिए आए बेटे की उंगली काट दी।


घटना 23 फरवरी की रात की है। पूर्व फौजी, जो नवाड़ सैलानी फतेहपुर मुखानी में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है, नशे की हालत में घर पहुंचा। पत्नी घर की सफाई कर रही थी कि अचानक पति ने दरांती उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी उंगलियां कट गईं।
इतना ही नहीं, नशे में धुत फौजी ने गैस सिलेंडर खोलकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की। हालांकि, पत्नी और बच्चे किसी तरह जान बचाकर बाहर भाग निकले। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी के नाम दर्ज प्लॉट को अपने नाम कराना चाहता था, लेकिन पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर वह आए दिन विवाद करता था और इस बार उसने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440