समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 1.104 किलोग्राम चरस बरामद की। यह कार्रवाई 10 दिसंबर को चैकिंग अभियान के दौरान की गई, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान का हिस्सा थी।
पकड़े गए तस्करों की पहचान पवन कुमार (23 वर्ष) निवासी जवाहरज्योति, दमुवाढुंगा, काठगोदाम एवं नितेश कुमार (25 वर्ष) निवासी तल्ला प्लॉट, गुरुदेव कॉलोनी, दमुवाढुंगा, काठगोदाम हुई है। पुलिस ने पवन कुमार के पास से 650 ग्राम और नितेश कुमार के पास से 454 ग्राम चरस बरामद की। दोनों अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल (यूके 04 एजे 5177) भी जब्त की गई। थाना काठगोदाम में दोनों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ऑपरेशन का नेतृत्व
इस सफल अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट ने किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरुण राणा, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल भुवन चंद्र शामिल रहे।
इधर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई नैनीताल जिले में लगातार जारी रहेगी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440