हल्द्वानी के प्रमुख प्लास्टिक व्यवसाई का भाई रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, गुमशुदगी दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के प्रमुख प्लास्टिक व्यवसाई का भाई रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है।

Ad Ad

शम्मी इंटरप्राइजेज के स्वामी आसिफ हुसैन सिद्दीकी ने कहना है कि उनका भाई 40 वर्षीय मोहम्मद आरिफ की नवीन मण्डी बरेली रोड किसान इण्टरप्राईजेज के नाम से प्रतिष्ठान है। उन्होंने बताया कि उनके भाई मोहम्मद आरिफ विगत रात्रि अपनी दुकान को लगभग 8 बजे बंद करके उनकी दुकान पर कारपेन्टरी का काम करने वाले नन्हे के साथ घर के लिये निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। उनकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। आसिफ ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौंपकर भाई की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440