एक दीया शहीदों के नाम दीपावली पर देशभक्ति से रोशन हुआ हल्द्वानी, 51 हजार दीये वितरित कर दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। दीपावली की शुभ संध्या पर एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने भारतीय सेना के शहीद जवानों को नमन करते हुए अनोखी मिसाल पेश की। संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में ष्एक दीया शहीदों के नाम अभियान के तहत कालाढूंगी चौराहे पर स्टॉल लगाकर 51 हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट लोगों में वितरित किए गए।

संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। वे कठिनतम परिस्थितियों में भी सरहदों पर डटे रहते हैं, ताकि देशवासी अपने घरों में शांति और सुरक्षा के साथ त्योहार मना सकें। कोषाध्यक्ष बलराम हालदार और मार्गदर्शक धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह दीये हमारे वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है। दीपावली पर हर भारतीय को एक दीपक शहीदों के नाम जलाना चाहिए यही सच्ची श्रद्धांजलि है।

यह भी पढ़ें -   मखाने में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरपूर होता है

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक महेश चन्द्रा ने दीपक पैकेट वितरण के साथ किया। इस अवसर पर संस्था के कई सदस्य अलका टंडन, पूर्णिमा रजवार, जया जोशी, रिंकी गुप्ता, रेनू कांडपाल, नमन तिवारी, पूनम गुप्ता. सूरज मिस्त्री. दीपा रावत, वंश प्रजापति. खुशी नागर, मनीष साहू, अमन कुमार, सुशील राय, पंकज कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440