हल्द्वानीः नगर निगम सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक, मेयर और पार्षद प्रत्याशियों ने की मतदान समय बढ़ाने की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शनिवार को नगर निगम सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर एपी वाजपेयी की अध्यक्षता में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों ने मतदान के समय को एक घंटा बढ़ाने की मांग की। उनका कहना था कि बैलेट पेपर से हो रहे मतदान में यदि एक घंटा अतिरिक्त समय नहीं दिया गया, तो मतदान प्रतिशत में गिरावट आ सकती है।

प्रत्याशियों ने बताया कि बैलेट पेपर से मतदान में प्रत्येक वोटर को मेयर और पार्षद दोनों प्रत्याशियों को वोट करना होता है। इस प्रक्रिया में करीब दो मिनट का समय लग सकता है, जिससे चुनाव के निर्धारित समय में वोट डालने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में, उनका मानना था कि मतदान का समय सुबह 8 बजे से बढ़ाकर 7 बजे से 6 बजे तक किया जाए ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

रिटर्निंग ऑफिसर एपी वाजपेयी ने प्रत्याशियों को निकाय चुनाव की आचार संहिता, चुनावी खर्च, प्रचार-प्रसार की परमिशन और पोलिंग एजेंट के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव चिह्नों का आवंटन नाम वापसी के बाद किया गया है और जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशों के तहत अन्य निर्वाचन कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

वाजपेयी ने कहा कि प्रत्याशियों की समस्याओं को चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा और इस पर आयोग के स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में चन्द्र प्रकाश, प्रमोद पंत, महेश कुमार, रवि वाल्मीकि, राजेश पंत, नीमा भट्ट, साहिबे आलम समेत कई मेयर और पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440