हल्द्वानी महानगर में हुई चोरी की रिपोर्ट तीन दिन बाद दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के मुख्य बाजार मंगल पड़ाव स्थित एक साथ चार दुकान में हुई चोरी की पुलिस ने तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अब तक चोरों का सुराग भी नहीं लगा सकी है। जबकि चोर इन दुकानों से लाखों की नगदी व सामान साफ कर ले गये थे।

आपको बता दें कि गुरूवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र के कारखाना बाजार में एक ही रात चार दुकानों को अपना निशाना बना लिया था। छत के रास्ते अंदर घुसे चोर दुकानों से लाखों की रकम ले उड़े थे। इस मामले में दुकानस्वामी सनी नागपाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। पुलिस अब तक चोरों का सुराग भी नहीं लगा सकी है। जिसके तीन दिन बाद पुलिस ने रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440