हल्द्वानी नगर निगम वार्ड 12 पार्षद प्रत्याशी राधा आर्या ने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन के रूप में निकाली भव्य रैली

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 12 में पार्षद पद की प्रत्याशी राधा आर्या ने आज अपने समर्थकों के साथ एक भव्य रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

रैली के दौरान राधा आर्या ने कहा कि मेरा उद्देश्य वार्ड 12 के हर नागरिक की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देना है। मैं सभी के साथ मिलकर इस वार्ड को एक आदर्श क्षेत्र बनाना चाहती हूं।
रैली ने वार्ड के प्रमुख इलाकों से गुजरते हुए स्थानीय मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाई। समर्थकों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ नारे लगाते हुए रैली को ऐतिहासिक बना दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

रैली के बाद राधा आर्या ने सभी क्षेत्रवासियों से आगामी चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और उनका समर्थन करने की अपील की।
इधर चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है, और राधा रानी की इस रैली ने वार्ड 12 में चुनावी माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440