हल्द्वानीः गौला नदी में नहाने गए मुनस्यारी निवासी युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था अमृतपुर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गौला नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भूपेश सिंह रावत (27 वर्ष) निवासी मुनस्यारी, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है, जो हल्द्वानी के कठघरिया इलाके में अपने चाचा के घर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

Ad Ad

मंगलवार शाम को भूपेश अपने दोस्तों के साथ अमृतपुर की ओर घूमने और नहाने गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दोस्तों से संपर्क किया, तब पता चला कि नहाते समय अमिया के पास गौला नदी में वह डूब गया।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

डूबने के बाद दोस्तों ने किसी तरह उसे नदी से बाहर निकाला और गंभीर हालत में नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जाएगी। हालांकि, अभी तक मृतक के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में घर को कैसे बनाए रखें ठंडा, जानिए खास उपाय

युवक की मौत से परिवार में गम का माहौल है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भूपेश ने समूह-ग की परीक्षा पास की थी और बेहतर भविष्य के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440