Haldwani News: पॉटरी कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखी मिट्टी के खिलौने बनाने की कला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सहयोग फाउंडेशन ने विनय अस्थाना पॉटरी स्टूडियो के साथ मिलकर एक पॉटरी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सेवालय संस्था के शारीरिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों ने मिट्टी के खिलौने बनाने की कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यशाला में पॉटरी स्टूडियो के निदेशक विनय अस्थाना और कुशल पॉटरी प्रशिक्षक अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को मिट्टी से बन रही कलाकृतियों की जानकारी देने के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन किया। बच्चों ने इन कलाकृतियों का अभ्यास करने के साथ इसे काफी गंभीरता से सीखीं।

यह भी पढ़ें -   शरद पूर्णिमा 2024: आखिर शारद पूर्णिमा के दिन क्यों खाई जाती है खीर? जानें इसके फायदे

अंजू भट्ट ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इस कला से परिचय कराते हुए बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में पॉटरी के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें एक रचनात्मक मंच प्रदान कराना है। इसके साथ ही नए कौशल विकसित करने में मदद करता है। ऐसी गतिविधियों में शामिल होना बेहद उपचारात्मक हो सकता है। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को उनके प्रयासों से प्राप्त खुशी और संतोष को देखना आंतरिक शांति का अनुभव कराता है। उनका कहना है कि यह कार्यशाला न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देती है, बल्कि प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और उपलब्धि की भावना को भी जगाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440