समाचार सच, हल्द्वानी। नेशनल कराटे फेडरेशन द्वारा 12-13 अगस्त को नोएडा में नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व हल्द्वानी के खिलाड़ी कर रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण केंद्र एक ही मंच में कराटे की तीन परंपरागत शैली कांटेक्ट कराटे, ट्रेडिशनल कराटे, स्पोर्ट्स कराटे, की प्रतियोगिता होगी।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने बताया कि कांटेक्ट कराटे प्रतिस्पर्धा के लिए हल्द्वानी नगर क्षेत्र से सपना भाकुनी, उन्नति पटियाल, प्रगति पटियाल, दीपांशु धनिक, शौर्य सिंह, कार्तिक खत्री का चयन किया गया है, टीम मैनेजर कराटे प्रशिक्षक लक्ष्मी दत्त भट्ट होंगे।
भाकुनी ने बताया कि नेशनल कराटे फेडरेशन के सचिव मनीष कुमार मिश्रा के अनुसार इस नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए, दिल्ली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल जम्मू कश्मीर, किटी में प्रतिभाग करेंगी। इस कराटे चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिये फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मान्यता प्राप्त खेल मंत्रालय भारत सरकार, पूरा समर्थन एवं सहयोग रहेगा। वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यह दिन बहुत ही जल्द नोएडा के लिए प्रस्थान करेगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440