हल्द्वानी पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर को किया गिरफ्तार, इन मामलों में है आरोपी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर व ठेकेदार धनंजय गिरि को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साल 2019 और 2021 में दर्ज हुए दो मामलों में फरार चल रहा था।

सुभाष नगर निवासी धनंजय गिरि के खिलाफ 2019 और 2021 में हल्द्वानी निवासी अब्दुल हई और उमा पीताम्बर की ओर से चौक बाउंस के दो मामले दर्ज हुए थे। पुलिस के मुताबिक मामला लाखों की धोखाधड़ी से जुड़ा था। दोनों मामलों में आरोपी धनंजय को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से होती है, पितृ पक्ष में चन्द्र और सूर्य ग्रहण का साया

हल्द्वानी सेशन कोर्ट ने उसके खिलाफ दोनों मामलों में गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिए थे। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को एक टेंडर की रकम जमा करने के लिए धनंजय हल्द्वानी आया था। इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने उसे सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल उमेश कुमार मालिक ने बताया कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440