हल्द्वानी पुलिस ने गुमशुदा महिला व दो पुत्रियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने विगत तीन दिनों से लापता महिला व उसकी दो पुत्रियों के साथ सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

आनंद बल्लभ पुत्र पितांबर दत्त निवासी भीमताल द्वारा 11 मार्च को हल्द्वानी कोतवाली आकर तहरीर दी कि उसकी पत्नी निर्मला देवी तथा उसकी दो पुत्रियां हिमानी (14 वर्ष) और गीता (12 वर्ष ) 9 मार्च को महिला चिकित्सालय हल्द्वानी से वापस नहीं आए हैं उनके द्वारा तीनों को आस-पास काफी ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु न मिलने पर उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपी थी जिस पर मामला दर्ज कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता के सुपुर्द की।

यह भी पढ़ें -   वोट डालने जाते समय मोबाइल फोन घर छोड़कर जाएं, नहीं तो होगी परेशानी

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल अधीनस्थों अधिकारियों को महिला एवं दोनों नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी सिटी हरबन्स सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी सीओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, महिला उपनिरीक्षक बबीता, कांस्टेबल पूरन, ललित नाथ के द्वारा घटनास्थल एवं बस स्टैंड, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी पुलिस ने गुमशुदाओं को तीनपानी बाईपास हल्द्वानी लालकुआं रोड से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440