समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 8 और 9 नवंबर को ऊंचा पुल रामलीला मैदान में उत्तराखंड स्थापना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार-प्रसार करना और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करना है। उक्त जानकारी यहां एक प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक विशाल शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक और कलाकार अपने प्रदर्शन से समां बांधेंगे। इन कलाकारों में फौजी ललित मोहन जोशी, कैलाश कुमार (पिथौरागढ़), नवीन पाठक (अल्मोड़ा), सोनिया आनंद रावत (देहरादून), प्लेबैक सिंगर प्रभाकर जोशी और अन्य प्रसिद्ध लोक कलाकार शामिल हैं। कार्यक्रम में मर्चुला सड़क हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
विशाल शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है जब राज्य आंदोलनकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के लिए कुमाऊनी व्यंजन, डांसिंग, महिलाओं और बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के मंच होंगे। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
वार्ता में कार्यक्रम के निदेशक शशि सिंह, अमित चौहान, शंभू दत्त, और साहिल उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440