हल्द्वानीः एसएसपी के खिलाफ जनता का गुस्सा, लाठीचार्ज और हत्याकांडों में न्याय की मांग तेज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश चरम पर है। अमित मौर्य हत्याकांड और योगा ट्रेनर की संदिग्ध मौत के मामलों में पुलिस की निष्क्रियता और लाठीचार्ज की घटनाओं ने जनता को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ और पहाड़ी आर्मी ने एसएसपी नैनीताल को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें गौलापार के अमित मौर्य हत्याकांड में न्याय मांग रहे परिजनों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई और दोषी पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी व मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने हत्याकांड का ठोस खुलासा नहीं किया, जिससे पीड़ित परिवार आज भी इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

वहीं, 15 दिन पहले हुई योगा ट्रेनर की संदिग्ध मौत के मामले में पहाड़ी आर्मी ने पीड़ित परिवार के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर न्याय मांगने वालों को धमकाने, सड़क पर घसीटने, और लाठीचार्ज करने का गंभीर आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर एसएसपी नैनीताल को तत्काल हटाने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चाहे ज्योति मेर हत्याकांड हो या अमित मौर्य का मामला, पुलिस ने पीड़ितों को न्याय देने के बजाय उन पर अत्याचार किया है। जनता अब दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440