हल्द्वानी निवासी शराबी सहायक खंड विकास अधिकारी की कार का कहर, तीन किशोरियों को रौंदा, एक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कोटाबाग में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने तीन किशोरियों को कुचल दिया। इस हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो किशोरियां गंभीर रूप से घायल है। कार चालक हल्द्वानी का रहना वाला है और कोटाबाग के सहायक खंड विकास अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान वह शराब के नशे में धुत थे। सूचना पर पुलिस ने कार को कब्जे लेकर इस मामले के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। माही (14) की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन कनक (17) और सहेली ममता (15) गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

जानकारी के अनुसार कोटाबाग क्षेत्र में उत्तरायणी मेले में माही (14) और उसकी बड़ी बहन कनक (17) और सहेली ममता (15) घूमने गई थी, वापस पैदल घर लौट रही थी। तभी रास्ते में गुरड़ी के पास एक तेज रफ्तार ने उन तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में माही की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी बड़ी बहन कनक औ उसकी सहेली ममता गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा कि चालक नशे में धुत था। पुलिस के अनुसार चालक भूपेंद्र सिंह हल्द्वानी ऊँचापुल निवासी है, और वर्तमान में कोटाबाग के सहायक खंड विकास अधिकारी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

हादसे के बाद चालक ने कार भगा ली, लेकिन कुछ दूरी पर कार गुरड़ी नाले के पास पहाड़ी से टकरा गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी रमेश चंद पंत ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया, जो नशे की हालत में था। आरोपी वाहन चालक सहायक खंड विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440