हल्द्वानी बवालः 21 दिन से फरार अब्दुल मलिक का बेटा मोईद दिल्ली-एनसीआर से हुआ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगे के मामले में पुलिस को 21वें दिन एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दंगा मामले में फरार मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद को गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली एनसीआर से पकड़ा है।

बता दें कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अवैध धार्मिक स्थल ध्वस्त करने के घ्दौरान हिंसा भड़क उठी थी। उपद्रवियों ने पथराव करते हुए पुलिस के साथ ही नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर हमले बोले थे। जिसमें कई घायल हो गए थे। इसके अलावा बनभूलपुरा थाने के साथ-साथ कई सरकारी और निजी वाहनों को भी फुंक दिया गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू भी लगाना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए। इस हिंसा में करोड़ों की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। हिंसा के बाद से पुलिस लगातार उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है। साथ ही मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक समेत समेत 82 दंगाईयों को गिरफ्तार कर घ्लिया। जबकि उसका बेटा पुलिस को चकमा देता रहा।

यह भी पढ़ें -   १४ सितम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गुरूवार को मामले का खुलासा करते हुए नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पत्रकारों ने बताया कि अब्दुल मोईद की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, बिहार के साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही थीं।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद राय मीणा ने बताया कि पुलिस ने अब्दुल मोईद को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले में फरार चल रहे सभी वांटेड 9 अभियुक्तों के साथ ही अब तक 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में फोटो वीडियो के आधार पर कुछ और लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चलते सीएम पहुंचे आपदा परिचालन केंद्र, लिया जायजा, अफसरों को किया अलर्ट

उन्होंने कहां कि हिंसा के जो भी लोग दोषी हैं, उनको नहीं छोड़ा जाएगा। अब्दुल मलिक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं, उन लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं अब्दुल मोईद को गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी कुमाऊं ने 5 हजार और एसएसपी ने ढाई हजार रुपये का इनाम दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440