हल्द्वानी बवाल के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की, देर रात तक ट्रकों में माल भरकर ले गई पुलिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी बवाल में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की हो गयी। शुक्रवार की देर रात तक घरों का सामान ट्रकों में भरकर ले जाती देखी गयी। कुर्की में क्या-क्या मिला है, इसका आंकलन होना अभी बाकी है। एसएसएपी प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार कोर्ट के आदेश मिलने के बाद ही उक्त ओरापियों के घरों में कुर्की की कार्रवाई की गई।

बता दें कि हल्द्वानी बवाल के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक उनका बेटा अब्दुल मोईद लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा निवासी बीते 8 फरवरी के बाद से फरार चल रहे हैं। कई पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में दोनों की तलाश लगी हुई है।फिलहाल पुलिस टीमों के हाथों में कोई सुराग नहीं लग पाया है। बीते दिवस गृह मंत्रालय ने इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को उक्त आरोपियों के के घरों की कुर्की के आदेश आ गए।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२४ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आदेश आने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस, पीएसी और पैरी मिलिट्री की सुरक्षा में अब्दुल मलिक के घर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई शुरू की। जो देर रात तक जारी रही। सूत्रों की माने तो घ्ज्ञरो से विदेशी घड़ियां, जेवरात, भारी मात्रा में नगदी और कीमती सामान बरामद हुआ है। इधर देर रात तक घरों का सामान ट्रकों में भरकर ले जाती पुलिस देखी गयी। कुर्की में क्या-क्या मिला है, इसका आंकलन होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने दिव्यांग बच्चों संग सादगी से सपरिवार मनाया जन्मदिन, सोशल मीडिया हैंडल्स पर टॉप ट्रेंड पर रहा

कुर्की कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, लालकुआं सीओ श्रीमती संगीता, हल्द्वानी तहसीलदार सचिन, वर्मा, लालकुंआ प्रभारी निरीक्षक डी०आर०वमा, कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440