हल्द्वानीः होटल में मिला छः दिन पुराना शव, 31 जुलाई को आकर ठहरा था अल्मोड़ा निवासी युवक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में छः दिन पुराना युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि 31 जुलाई को युवक होटल में ठहरा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रथम दुष्टया पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है। फिलहाल परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -   यदि आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो दिवाली के त्योहार से पहले ठीक करवा लें

जानकारी के अनुसार व्यक्ति 31 जुलाई को रेलवे बाज़ार स्थित होटल में रुकने के लिए आया था। तीन दिन से उसका कमरा बंद था, लेकिन आज सुबह को उस कमरे से बदबू आने लगी। जिसके बाद होटल संचालकों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि अल्मोड़ा निवासी आनंद सिंह की मौत हो चुकी थी। इधर होटल में शव मिलने की सूचना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी जुट गई।
हालांकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा और उसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440