हल्द्वानीः 414 टिन अवैध लीसा के साथ तस्कर गिरफ्तार, भीमताल पुलिस को बड़ी सफलता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर की गई कार्रवाई में भीमताल पुलिस ने 414 टिन अवैध लीसा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

4 जनवरी 2025 को भीमताल पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक संख्या UK01CA-0913 को रोका। तलाशी में ट्रक से 414 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। मौके पर ट्रक चालक दीवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 26/42 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह लीसा अल्मोड़ा से हल्द्वानी ले जा रहा था। लेकिन पुलिस की सख्त चेकिंग के चलते उसे पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीवान सिंह (34 वर्ष) निवासी दसौला वडियार बनौली, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

गिरफ्तारी और बरामदगीः
अभियुक्त: दीवान सिंह (पुत्र प्रेम सिंह), निवासी दसौला वडियार बनौली, अल्मोड़ा
बरामदगी: 414 टिन अवैध लीसा और ट्रक UK01CA-0913
इस कार्रवाई को सफल बनाने में निम्न पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रहीः
उ0नि0 गगनदीप सिंह
हे0का0 दीप कुमार
का0 जीवन कुमार
का0 सुमित कुमार
उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा (थाना भीमताल)

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440