हल्द्वानी छात्रसंघ चुनाव: ABVP ने चुना अपना अध्यक्ष पद का उम्मीदवार वहीं टिकट कटने से रश्मि लमगड़िया ने दिया इस्तीफा, महिला विरोधी मानसिकता का लगाया आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव है। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना अध्यक्ष पद का उम्मीदवार कौशल बिरखानी को घोषित किया है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से रश्मि लमगड़िया भी टिकट की रेस में थी। लेकिन कल देर रात संगठन ने उनका टिकट काटकर कौशल बिरखानी को एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव का अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

इस बात से आहत रश्मि लमगड़िया आज अपने समर्थकों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने संगठन को महिला विरोधी बताया। उन्होंने संगठन के बड़े पदाधिकारियों पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष कहा कि वह एक महिला हैं और पिछले कई सालों से संगठन के लिए काम कर रही थी। संगठन ने महिला को दबाने का काम किया है जबकि वह टिकट की मजबूत दावेदारी थी।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वहीं उन्होंने कहा कि संगठन ने उनको दरकिनार करते हुए दूसरे छात्र को टिकट दे दिया है, जिससे वह बहुत आहत हुई हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करता है, लेकिन सही मौके पर उनको पीछे किया जाता है। रश्मि ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पहुंचकर अपनी बात को पूरे दमदार तरीके से रखा और संगठन के पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुलयाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440