हल्द्वानीः सड़क पर काल बनकर आया सांड, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, दूसरा घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में आए दिन अवारा जानवरों के सड़क पर आ जाने से कई लोग हादसों का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला नैनीताल जिले से सामने आया है। जहां अचानक एक आवारा सांड के सड़क पर आ जाने से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। दरअसल बाइक में दो दोस्त हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक एक सांड सड़क पर आ गया। जिसे बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में जिस युवक की मौत हुई है, जबकि उसका घायल दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज, हल्द्वानी में पीएम को ज्ञापन सौंपा

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 18 वर्षीय लवी नेगी पुत्र आनंद नेगी निवासी पुराना बिंदुखत्ता अपने दोस्त हिमांशु रावत पुत्र तारा रावत निवासी बिंदुखत्ता के साथ हल्द्वानी से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्टरी के पास अचानक सड़क पर बैठे सांड़ से लवी की बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों वह गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उनके संग दूसरी बाइक से जा रहे दोस्तों और आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची 108 सेवा एंबुलेंस से दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां लवी नेगी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल हिमांशु का इलाज किया जा रहा है। सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें -   १३ दिसम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मृतक लवी के परिजनों ने बताया कि वह तीन बहनों का इकलौता भाई था और मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ कॉलेज में एडमिशन के लिए गया था। एडमिशन न होने पर वे नैनीताल घूमने गए और लौटते समय यह दुर्घटना घटित हो गई। मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर घायल सांड़ को सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी और छात्र महासंघ के सचिन फुलारा के सहयोग से गोधाम भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440