समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा घर पर फांसी लगाकर सुसाइड करने की एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था, जिससे वह तनाव में रहता था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल खरकपुर कला विसलपुर पीलीभीत निवासी 27 वर्षीय जयंत कुमार पुत्र वीरपाल यहां दमुवाढूंगा स्थित कुमार कॉलोनी में पत्नी के साथ किराये पर रहता था। वह यहां मजदूरी का कार्य करता था। बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी मायके चली गयी थी। जिसके चलते वह तनाव में रहने लगा। बुधवार को जब सुबह देर तक जयंत के घर से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक ने उसे आवाज लगायी। कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर उसे शक हुआ। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा कि जयंत का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया है।
इधर मृतक के परिजन से पुलिस को पता लगा है कि मृतक की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। जिससे वह परेशान था। हो सकता है कि इसी परेशानी और तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। फिर भी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, जिससे खुदकुशी के सही कारणों का पता चल सके।
Haldwani: The young man gave his life under stress, was angry with his wife going to her maternal home, committed suicide by hanging at home


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440