हल्द्वानीः बंद मकान में चोरों ने लगाई सेंध, हजारों की नगदी समेत कीमती सामान पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के मुखानी थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी। चोरों वहां से हजारों की नगदी व कीमती सामान ले उड़ हैं। पीड़ित की सूचना पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरके टेंट हाउस फेस 1 इंद्रा कालोनी कुसुमखेड़ा निवासी मोहन महतोलिया पुत्र देवी दत्त महतोलियां का मकान है। विगत माह की 30 अगस्त को मोहन किसी कार्य से शहर से बाहर गये थे। जब मोहन 9 सितंबर को वापस आया जैसे ही वह घर पहुंचा तो सहम गया। उसने देखा की उसके कमरे का ताला टूटा हुआ है, सामान बिखरा हुआ है जब मोहन कमरे में दाखिल हुआ उस ने देखा की अलमारी में रखे पचास हजार रूपए एक लेपटॉप सहित अन्य सामान चोर उड़ा ले गए। पीड़ित ने मामले की सूचना मुखानी थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440