समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड पर कमलुवागांजा के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति, उसके बेटे और एक अन्य बच्चे को टक्कर मार दी।


हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और हल्द्वानी के हरीपुर नायक क्षेत्र में रहकर खेतों में बटाईदारी का काम करता था। मृतकों की पहचान जय सिंह (व्यक्ति) और उसके 15 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है, जबकि तीसरा बच्चा पड़ोस में रहने वाला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जय सिंह अपने बेटे और पड़ोसी बच्चे के साथ स्कूल की किताबें खरीदकर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्ती नहीं होने के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440