हल्द्वानी : डिलीवरी वाहन से ढाई लाख के मोबाइल पार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में एक डिलीवरी वाहन से लाखों के मोबाइल पार हो गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में भूरारानी शान्ति विहार, रुद्रपुर निवासी नागेश रावत पुत्र बुद्धि सिंह रावत का कहना है कि वह उत्तरांचल ट्रांसपोर्ट में कार्यरत है। जिसके माध्यम से सैमसंग समेत अन्य कंपनियों के मोबाइल, लैपटॉप की ट्रांसपोर्टेशन की जाती है। नागेश के अनुसार बीते दिवस वह पिकप संख्या यूके 07सीए-2494 से हल्द्वानी में माल की डिलीवरी करने आया। विभिन्न स्थानों में मोबाइल व लैपटॉप डिलीवरी करने के बाद जैसे ही वह ठंडी सड़क पहुंचे, तो उनके होश उड़ गये। उसने देखा कि वाहन से एक मोबाइल की पेटी गायब है। उसने बताया कि उनके साथ हेल्पर विनय कुमार भी थे। तहरीर में नागेश कहना है कि समानों की डिलीवरी करते समय यहां ठंडी सड़क में मोबाइल फोनों की पेटी पार हुई है। गायब हुए मोबाइलों की कीमत करीब दो से ढ़ाई लाख के बीच बताई गई है। उसने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440