हल्द्वानी: अगल-अलग घटनाओं में गंभीर दो लोगों की उपचार के दौरान मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां अलग-अलग घटनाओं में गंभीर दो लोगों की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहली घटना में वर्तमान में लालकुआं में रह रहा मूलरूप से कुशीनगर निवासी पारस नाथ तिवारी बीते दिवस सड़क किनारे घायलावस्था में पड़ा मिला था। उसे 108 आपातकालीन सेवा की मदद से उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

वहीं दूसरी घटना में अनियंत्रित कार ने एक टुकटुक में टक्कर मार दी। जिससे टुकटुक चालक 35 वर्षीय शिवकुमार निवासी समाज कल्याण निदेशालय के पास रामपुर रोड बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एसटीएच लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440