SSP Pankaj Bhatt gave strict instructions to the station in-charge regarding Moharram, law and order should be followed
समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने वीडियो काफ्रेसिंग के जरिए आगामी मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मोहर्रम के आयोजन स्थलों तथा जुलूस के मार्गाे की जानकारी कर लें। स्थानीय लोगों व सीएलजी की बैठक कर सभी आवश्यकताओं और समस्याओं का निराकरण कर लिया जाय। यह भी सुनिश्चित करें कि मोहर्रम का शांतिपूर्ण आयोजन तथा जुलूस का निर्धारित समयावधि में समापन हो। सभी सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन करें। जुलूस में ले जाने वाली ताजियां निर्धारित मानकों के अनुरूप हों। स्थानीय अभिसूचना की सभी इकाइयां सक्रिय रहकर कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की संवेदनशील व भ्रामक सूचना या गतिविधि से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमें, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार सक्रिय रहेंगे। किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक करवाई करेंगे। सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील रहकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करेंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440