हल्द्वानी की 150 साल पुरानी परंपरा का आगाज़ः श्रीरामलीला मैदान में ध्वज पूजन, 19 से दिन 22 से रात की लीला का मंचन होगा शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन श्री रामलीला मैदान में 19 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली रामलीला का शुभारम्भ आज अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर मैदान में हनुमत ध्वजा की स्थापना के साथ हो गया। ध्वज पूजन का कार्यक्रम पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री ने कराया। दिन रामलीला का मंचन 19 सितम्बर से और रात्रि लीला का मंचन 22 सितंबर से श्री रामलीला मैदान में किया जाएगा।

प्राचीन श्री रामलीला मैदान में शनिवार को करीब 150 वर्ष पुरानी श्री रामलीला संचालन के कार्यों का श्री गणेश ध्वज पूजन एवम स्थापन कार्यक्रम में हल्द्वानी नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ कमेटी की रिसीवर एवं सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और मेयर गजराज बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर संचालन समिति के सदस्यों ने बताया कि दिन की लीला का संचालन पितृ विसर्जन के पश्चात 19 तारीख से प्रारंभ होगा तथा रात्रि लीला का प्रारंभ 22 सितंबर से आदर्श रासलीला रामलीला मंडल बरसाने मथुरा की मंडली द्वारा किया जाएगा। साथ ही पुतले निर्माण का कार्य शंभू बाबा के द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः नशे ने फिर छीना एक बाप का सहाराः भवाली में बेटे ने ही कर दी पिता की लाठी से हत्या

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामलीला संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल, विवेक कश्यप, बिंदेश गुप्ता, भवानी शंकर नीरज, प्रदीप जनोंटी, पंकज कपूर, रूपेंद्र नागर, दिनेश गुप्ता, बसंत अग्रवाल, मनोज गुप्ता, विनीत अग्रवाल, विजय भट्ट, अतुल अग्रवाल, तनुज गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, भुवन हर्बाेला, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, तरुण बंसल, प्रदीप बिष्ट, भूमिका गोयल, कार्तिक, भगवान सहाय अग्रवाल, महेंद्र कश्यप, रितेश जोशी, हरीश आर्य, महिला वैश्य महासभा की अध्यक्षा मंजू वार्ष्णेय, सीमा देवल, सुशील शर्मा, हितेश शर्मा, गणेश जोशी, कपिल, अतुल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440