हल्द्वानी का मानवेन्द्र बना युवाओं की नई प्रेरणा, किताब द ऑक्सीजन काउंटडाउन से जगाया समाज और साहित्य में नई ऊर्जा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कहते हैं उम्र प्रतिभा की नहीं, जुनून की मोहताज होती है- और इसे सच कर दिखाया है हल्द्वानी के कक्षा 12 के छात्र और उभरते युवा लेखक मानवेन्द्र ने। अपने साहित्यिक सफर की नई उपलब्धि में उन्होंने हाल ही में विज्ञान-ब्रिलर पुस्तक द ऑक्सीजन काउंटडाउन लॉन्च की है, जो लॉन्च होते ही पाठकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

इस किताब की सबसे खास बात यह है कि मानवेन्द्र ने अपनी कुल आय का 25% हिस्सा समाजसेवा और चैरिटी कार्यों को समर्पित करने का संकल्प लिया है। इतनी कम उम्र में समाज के लिए इतनी बड़ी सोच उन्हें न सिर्फ लेखक बनाती है, बल्कि युवाओं का सच्चा रोल मॉडल भी साबित करती है।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2025: एकादशी श्राद्ध को ग्यारस श्राद्ध भी कहा जाता है, जानें पितरों के तर्पण का शुभ मुहूर्त व विधि

मानवेन्द्र आज केवल एक लेखक ही नहीं, बल्कि TEDx स्पीकर और सोशल एंटरप्रेन्योर भी हैं। उनका काम मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं को नेतृत्व की राह पर प्रेरित करने तक फैला हुआ है। यही कारण है कि लोग उन्हें एक राइटर ही नहीं, बल्कि चेंजमेकर भी कहने लगे हैं।

यह भी पढ़ें -   देहरादून में मचा हाहाकार, टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में तबाही, देखे वीडियो...

उनकी किताब द ऑक्सीजन काउंटडाउन सिर्फ एक रोमांचक कहानी नहीं बल्कि एक गहरा संदेश है कि मानवीय लालच और चुनौतियों के बीच भी उम्मीद की किरण हमेशा जिंदा रहती है। यह किताब युवाओं को सोचने और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करती है।

फिलहाल यह पुस्तक ऑनलाइन उपलब्ध है और इसे Ziffy Bees से खरीदा जा सकता है:
www.ziffybees.com/product/the-oxygen-countdown/x

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440