

समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम। भगवान हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में काठगोदाम हनुमानगढ़ी मंदिर में 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ। शनिवार को हवन, भंडारे के साथ रामायण पाठ संपन्न होगा। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर क्षेत्र के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम, 24 घंटे के लिए अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ। मंदिर में अखंड रामायण पाठ में श्रद्धालु शामिल होकर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर धर्म लाभ उठाने में जुटे हैं।
हनुमान मंदिर के महंत शम्भूगिरी महाराज ने बताया कि गुरूवार 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड रामायण पाठ का समापन होगा। इससे पूर्व श्री हनुमान देव जी की शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा काठगोदाम, गुलाबघाटी रानीबाग, शीशमहल होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंचेगी। दिन में 12 बजे अखण्ड रामायण पाठ परायण, हवन, और 261 किलो लड्डू का भोग लगाया जायेगा। तद्पश्चात विशाला भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। महन्त शम्भू गिरी महाराज ने सभी भक्तजनों से उक्त धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440