शादी की खुशियां मातम में बदली, वाहन के खाई में गिरने से चालक समेत दो की मौत, आधा दर्जन बाराती घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/बागेश्वर। कुमाऊं मंडल मुख्यालय से 153 किमी दूर बागेश्वर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बारात का वाहन खाई में समा गया। जिससे चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को खाई से निकाला।

जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के बंगचूडी गांव के रोहित नामक युवक की बारात गुरूवार को सनगाढ़ गयी थी। विवाह की रस्में पूरी होने के बाद देर रात बारात वापस लौट रही थी। वापसी में छोलिया कलाकारों की टीम भी मैक्स वाहन में सवार हो गई। बताया जाता है कि जेठाई गंगनाथ मन्दिर के पास इस वाहन से चालक ने नियंघ्त्रण खो दिया। इससे वाहन करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन खाई में गिरते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में माड़ा निवासी 17 वर्षीय युवक माड़ा निवासी गोलू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हादसे की सूचना पर पुलिस व आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रात में ही रेस्क्यू अभियान चलाया। खाई से गंभीर रूप से घायल वाहन चालक बंगचूडी के ही रहने वाले महेश सिंह समेत 6 छोलिया कलाकारों को बाहर निकाला गया और दूसरे वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचते ही महेश ने भी दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों सीएचसी कांडा में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है यह हादसा बंगचूडी गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले हुआ। इस हादसे के बाद गांव में बारात की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440