विजय बहुगुणा को दिया हरदा ने जवाब, कहा-मौत का कुआं नहीं लालकुआं है अमृत का कुंड

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं (रिम्पी बिष्ट) पूर्व सीएम विजय बहुगुणा द्वारा किये तीखे प्रहार पर हरीश रावत ने नरम अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मुझे तो लालकुआं राजनीतिक मौत का कुआं नहीं बल्कि अमृत का कुंड लगता है। इस अमृत कुंड लालकुआं के लोगों के साथ-साथ पूरे प्रदेश को शीर्ष पर पहुंचाएगा और राज्य के विकास को भी गति देने का काम करेगा।

उनका कहना था कि भाजपा के नेता मेरा अपमान करते-करते लालकुआं के लिए भी गलत मनोवृति का परिचय दे रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एक पूर्व मुख्यमंत्री का बयान है कि हरीश रावत राम-नगर से निकलकर कुएं में चले गए हैं। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूंँ कि भाजपा के लोगों ये लालकुआं, अमृत कुंड है। इसी अमृत कुंड से हरीश रावत जिस अमृत को लेकर आएगा, वही अमृत लालकुआं के भी विकास को शीर्ष पर पहुंचाएगा और उत्तराखंड के विकास को भी गति देने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें -   रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, होली की खुशियां बदली मातम में, बुझा घर का चिराग

कांग्रेस प्रत्याशी रावत ने कहा कि भाजपा के लोगों आपने 5 साल विकास को मारा है, उस विकास को फिर से खड़ा करने के लिए अमृत की ही जरूरत है और मैं उसी अमृत की तलाश में लालकुआं आया हूंँ और मुझे पूरा विश्वास है कि लालकुआं की जनता-जनार्दन मेरी याचना व भक्ति मंथन को उस से लाल कुआं की आकांक्षा को स्वीकार करेगी और अमृत का जो कलश मेरे हाथ में रखेगी उससे मैं लालकुआं की जन आकांक्षा को पूरा करूंगा और उत्तराखंड की जन आकांक्षाओं को भी आगे बढ़ाऊंगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440