हरिद्वारः पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद शनिवार देर रात जेल प्रशासन की टीम उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर करने पर विचार किया जा सकता है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने पुष्टि की कि पूर्व विधायक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, पूर्व विधायक को लूज मोशन (दस्त) की समस्या थी, जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इसके अलावा, शौच के साथ रक्तस्राव की शिकायत के बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई, जिसके कारण उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी गई। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि चैंपियन को हृदय रोग की दिक्कत भी हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, 20 फरवरी को लेंगी शपथ

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है, जबकि उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें -   वास्तु शास्त्र में मन स्थिर व शांत करने के कुछ आसान उपाय

इससे पहले भी चैंपियन की ओर से स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जाता रहा है। जमानत के दौरान भी उनके वकीलों ने अदालत में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर दलीलें दी थीं। फिलहाल, डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440