समाचार सच, देहरादून/हरिद्वार। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। सप्ताहांत होने के चलते भारी भीड़ उमड़ने से मंदिर के मुख्य सीढ़ी मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे कई लोग कुचले गए।
13 घायल भेजे गए एम्स ऋषिकेश, बाकी का इलाज हरिद्वार में
घटना में घायल हुए 13 लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि बाकी 16 घायलों का इलाज हरिद्वार के जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर जिलाधिकारी, एसडीएम, तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर सर्विस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुट गईं।
सीएम धामी ने जताया शोक, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मनसा देवी मंदिर मार्ग की भगदड़ को ष्हृदय विदारकष् करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। सीएम ने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच की जिम्मेदारी हरिद्वार एसडीएम जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है।
सीएम धामी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखाः
प्रदेश सरकार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे अस्पताल
हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए घायलों का हालचाल जानने के लिए सिटी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज कुशल डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। रावत ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और प्रशासन से हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरिद्वार की इस घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है और राहत कार्य लगातार जारी है। भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भविष्य में अतिरिक्त इंतज़ाम किए जाने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440