हरिद्वार ट्रेन लूटकांडः पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में ट्रेन लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यूपी से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का मोबाइल, नगदी और अन्य सामान बरामद किया है। मामले का खुलासा शनिवार को सीओ जीआरपी स्वप्निल मयाल ने किया।

13 दिसंबर को प्रभव शुक्ला, निवासी महावीर नगर, फिरोजाबाद, यूपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह और उनका दोस्त हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने रॉड और पिस्टल दिखाकर उन्हें डरा-धमकाकर उनका मोबाइल, पर्स और आईडी लूट ली। लूटपाट की यह घटना हरिद्वार और मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच हुई। पीड़ितों के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन मोतीचूर स्टेशन पर रुकी, आरोपी ट्रेन से कूदकर जंगल की ओर भाग गए।

यह भी पढ़ें -   23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश पर संशोधित आदेश जारीः जाने क्या बदलाव हुआ…

घटना के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में जीआरपी और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई। शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। पकड़े गए आरोपियों ने नाम अंश शर्मा पुत्र धीरेंद्र शर्मा निवासी मुरादाबाद, दीपक शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी मेरठ, प्रदीप पाल पुत्र रमेश पाल निवासी बरेली, विवेक भाटी पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी अमरोहा, सागर पुत्र सतीश निवासी बिजनौर बताए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः कांग्रेस प्रत्याशी पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप, नाराज ब्राह्मण समाज ने एकजुटता की अपील की

आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि 11 दिसंबर की रात श्यामपुर और ऋषिकेश क्षेत्र में चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल, नगदी और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।
सीओ जीआरपी स्वप्निल मयाल ने कहा, संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया है। मामले की जांच अभी जारी है, और आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440