हरियाणा रोडवेज बस ने स्विफ्ट कार को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नारसन क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास की है, जहां हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने एक स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार में सवार सभी व्यक्ति हरियाणा के सापला निवासी थे। मृतक की पहचान हेमंत वशिष्ठ (पुत्र बाबूलाल) के रूप में हुई है। घायलों में लोकेश सोनी (पुत्र बलवान), राहुल गर्ग (पुत्र सुभाष गर्ग) और कैलाश कुमार (पुत्र चंद्रासन) शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, कर्मचारियों को मिला राहत पैकेज

घटना के बाद बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन से सवालः आखिर कब थमेगा उत्तराखंड की सड़कों पर मौत का सफर?

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440