क्या आप भी गए हैं कभी किसी शहीद के घर???

खबर शेयर करें

– आज 12 मई है और क्योंकि आज संडे है तो आप आज घर में आराम कर रहे होंगें और शाम को कहीं घूमने जाने या मूवी जाने का प्लान भी होगा।

-पर क्या आप जानते हैं कि आप किसकी वजह से इतनी आरामतलब जिंदगी बिता पा रहें हैं???

समाचार सच, हल्द्वानी – हमें शांतिपूर्ण, सुरक्षित और आरामतलब जिंदगी नसीब होती है सरहद पर मजबूती से खड़े हमारे वीर जवानों की वजह से। ऐसे ही एक शूरवीर थे हवलदार दौलत सिंह जिन्होंने जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए भारतमाता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 50 स्ट्रीट लाइट चोरी, प्रशासन पर उठे सवाल!, नगर निगम और कंपनी ने करवाया केस दर्ज

आज 12 मई उनकी शहादत का दिवस है।

शहीद हवलदार दौलत सिंह के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने गए मेजर बी एस रौतेला ने बताया कि उनकी वीर नारी श्रीमती लीला सयात्री बिष्ट जी जज फार्म में रहती हैं। उनके बेटे अमित का 11 जून से  इलाहाबाद मे एस एस बी शुरू है। हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं कि अमित जी का भारतीय सेना में एक कमीशंड अधिकारी के तौर पर चयन हो और देश सेवा कर सकें।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वीर नारी श्रीमती लीला सयात्री बिष्ट ने बहुत ही कठिनाईयों से अपने पुत्रों को पाला है। ज्ञात हो कि वीर नारी कुछ वर्ष पहले ही अपने बड़े पुत्र नरेंद्र को एक सड़क दुर्घटना में खो चुकी हैं। छोटे बेटे अमित कहते हैं कि मेरी माँ मेरे लिए माता-पिता व गुरु भी है। उन्होंने मुझे विषम परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना सिखाया है। आज मातृ दिवस है। यदि मैं एस एस बी में पास हो जाता हूँ तो यही मेरी माँ को सबसे बड़ा उपहार व पिता को श्रद्धांजलि होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440