वो सिर्फ नेता नहीं-एक युग थे, पं. एन.डी. तिवारी को इंस्पिरेशन स्कूल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी जी की जन्मशती अवसर पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि तिवारी जी एक सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे, जिनकी विकासपरक सोच ने उत्तराखण्ड की नींव को मजबूत बनाया।

दीपक बल्यूटिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि तिवारी जी की दूरदर्शिता और समर्पण से ही नवोदित उत्तराखण्ड राज्य आज स्वाभिमान के साथ खड़ा है। हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राज्य को नए विकास की ऊँचाइयों तक ले जाना होगा।

यह भी पढ़ें -   राष्ट्रीय एकता दिवस पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य पदयात्रा- शहर गूंजेगा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से!

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा तथा समस्त शिक्षकों ने तिवारी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

तिवारी जी के जीवन, कार्य और योगदान पर प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, हिंदी विभाग की श्रीमती निशा कांडपाल, गणित विभाग के श्री जीवन चंद्र भट्ट और भौतिक विज्ञान के श्री मनमोहन जोशी ने अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि एक कुराल प्रशासक, दूरदर्शी नेता और जननायक के रूप में तिवारी जी ने न सिर्फ उत्तराखण्ड बल्कि पूरे देश के विकास की दिशा तय की।
कार्यक्रम का संचालन श्री मनमोहन जोशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440