समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में अनियमित रूप से संचालित अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कार्रवाई जारी रखी है। बुधवार को दूसरे दिन भी विभाग की टीम ने कई अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की। इस दौरान दो मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए, जबकि एक अस्पताल की कैंटीन को मानकों के अभाव में बंद करा दिया गया।
एसीएमओ डॉ. रजत भट्ट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विवेकानंद हॉस्पिटल, रेडियंट हॉस्पिटल और नीलकंठ हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जांच में इन अस्पतालों के सभी आवश्यक दस्तावेज सही पाए गए। हालांकि, विवेकानंद हॉस्पिटल में बिना लाइसेंस और मानकों के चल रही कैंटीन को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के अनुसार, ब्रजवासी फार्मा और न्यू लाइफ मेडिकोज में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते दोनों को सील कर दिया गया। साथ ही, इन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश भी की गई है। वहीं, राठौर मेडिकल स्टोर और रावत मेडिकल स्टोर को दवाओं के उचित भंडारण के निर्देश दिए गए। इन दोनों स्टोर से एंटीबायोटिक्स और माउथ गार्गल के सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं।
इस छापेमारी अभियान में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल लसपाल, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक (यूएस नगर) नीरज कुमार, डॉ. योगेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में मेडिकल सेवाओं को सुरक्षित और मानकों के अनुरूप रखा जा सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440