हल्द्वानी में दिल दहला देने वाली घटनाः एक ही घर में दो सगे भाइयों की संदिग्ध मौत, शराब की खाली बोतलों से भरा था आंगन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही घर में दो सगे भाइयों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चीनगर, लामाचौड़ स्थित इस मकान में हुई घटना ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है।

सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, जिसने घर के अंदर और बाहर से साक्ष्य जुटाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ अमित सैनी स्वयं मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें -   श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के आगमन पर्व पर हल्द्वानी में 28 से प्रभात फेरियां शुरू, 3 को भव्य नगर कीर्तन व गुरमत समागम का आयोजन

जानकारी के मुताबिक, मृतक दोनों भाई अपनी मानसिक रूप से बीमार मां और छोटी बहन के साथ इसी मकान में रहते थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों भाई अत्यधिक शराब पीने के आदी थे। बताया जा रहा है कि शराब की लत के चलते उन्होंने हाल ही में करीब तीन लाख रुपये की जमीन भी बेच दी थी।

घटनास्थल की स्थिति ने मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है। एक शव घर के अंदर पाया गया, जबकि दूसरा शव मकान के पीछे की ओर पड़ा मिला। इसके अलावा, घर के सामने देशी शराब की खाली बोतलों से भरा कट्टा मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें -   रोज़गारोन्मुख शिक्षा पर मंथन, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला शुरू

घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।

सीओ अमित सेनी ने बताया कि लामाचौड़ के बच्चीनगर क्षेत्र में दो भाइयों के शव मिले हैं। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

फिलहाल, दो सगे भाइयों की इस रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440