उत्तराखण्ड में दिल दहलाने वाली वारदातः बीच सड़क प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या, आरोपी हिरासत में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिनदहाड़े एक युवक ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका का गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतका और आरोपी युवक के बीच करीब चार वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच मतभेद और दूरी बढ़ गई थी। जानकारी के अनुसार, युवती की नजदीकियां किसी और युवक से बढ़ने लगी थीं, जिससे आरोपी नाराज था। इसी गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

यह भी पढ़ें -   धौलाखेड़ा पंचायत चुनाव में बवाल! प्रधान प्रत्याशी बोलीं- “यहां फर्जी वोटिंग हो रही है, मैंने रंगे हाथों पकड़ा”, देंखे वीडियो…

पुलिस के मुताबिक, मृतका उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली थी और वर्तमान में हरिद्वार के नवोदय नगर क्षेत्र में रह रही थी। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440