उत्तराखंड में 29 व 30 को फिर भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की बिजली गिरने की चेतावनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 29 व 30 जुलाई को फिर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जुलाई को पौड़ी और चमोली में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में 29 और 30 जुलाई को दिए गए भारी से बहुत भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिन ज़िलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है वहां सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार और टिहरी ज़िलों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। साथ ही एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़, पीडब्ल्यूडी, आईटीबीपी, बीआरओ के साथ पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440