उत्तराखण्ड के इस जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई मकान मलबे में दबे, नदी-नालों का रौंद्र रूप

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचा दी है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, और इस आपदा के चलते कई मकान मलबे के नीचे दब गए हैं। लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर भागे, लेकिन कई वाहन भी मलबे में फंस गए हैं।

रविवार रात की बारिश ने कर्णप्रयाग नगर पालिका के सिमली क्षेत्र में विशेष रूप से तबाही मचाई। जोसा और टोटा गदेरे उफान पर आ गए, जिससे रात के ढाई बजे अचानक अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभा चौहान सहित सात से अधिक मकानों को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें -   Uttarakhand में कलर प्रिंटर से नकली नोट छापने का चल रहा था खेल, पुलिस ने छः आरोपियों को किया गिरफ्तार

लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने सामान के साथ घरों से बाहर भागे, लेकिन नरेंद्र सिंह बिष्ट के मकान में किराए पर रह रहे कैलाश चमोली मकान में फंस गए। कैलाश के परिवार के सदस्य बाहर आ गए थे, लेकिन कैलाश को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए आस-पास के लोगों ने मकान का पिछला दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला।

सिमली बाजार में भी कई दुकानों, एक कार और स्कूटी को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया। कर्णप्रयाग के सुभाषनगर में एक विशाल पेड़ गिरने से नैनीताल हाईवे और बस्ती प्रभावित हो गई। इसके कारण हाईवे बंद हो गया, जिसे सुबह साढ़े सात बजे तक सुचारू किया गया। इस घटना में एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: पितरों को प्रसन्न करने के लिए घर में ऐसे करें श्राद्ध, पितृदोष होगा दूर, धन-धान्य में होगी वृद्धि

सिमली और कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे बंद रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार सुधा डोभाल, एसडीआरएफ और अन्य अधिकारी तड़के मौके पर पहुंचे। बारिश के कारण थराली की कई सड़कों भी बंद हो गई हैं, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440