दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी से गर्मी से मिली राहत

खबर शेयर करें

-18 जून से लेकर 20 जून तक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना

समाचार सच, नई दिल्ली। रविवार को सुबह करीब 10 बजे से दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बादलों का आना-जाना और हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई थी। जिससे राजधानी दिल्ली का तापमान 33 डिग्री सेेल्सियस होग गया। जबकि अन्य दिनों में यह 35 डिग्री सेल्सियस पार हो जाता था। गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ पलवल, होडल, झज्जर, खुर्जा, दादरी, मुरादनगर, बुलंदशहर और अलवर में आसमान पर बादल छाए हुए हैं।

इन इलाकों में हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के बड़े इलाके में अगले 24 से 48 घंटे तक रह-रहकर आंधी और पानी का मौसम बना रहेगा। मौसम के जानकारों के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मौसम में तब्दीली इस वजह से हुई है क्योंकि अरब सागर में मौजूद चक्रवात वायु उत्तर-भारत की तरफ अरब सागर की नम हवा भेज रहा है।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 20 तारीख तक मौसम में बदलाव बना रहेगा। अगले 48 घंटे तक बादलों आना-जाना और आंधी के साथ पानी की संभावना बनी रहेगी। वहीं 18 जून से लेकर 20 जून तक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इन सबके बीच में राजधानी दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम के तमाम इलाकों को जबरदस्त गर्मी से राहत मिलेगी।

राजधानी दिल्ली में हीट वेव पूरी तरीके से खत्म हो चुकी हैं। मौसम विभाग का मानना है कि 22 जून तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हीट वेव की संभावना नहीं है. साथ ही यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है, लेकिन न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा। इन सबके बीच अरब सागर से आ रही नम हवा पूरे के पूरे इलाके में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश देती रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440