सेवा ही संगठन सप्ताह के तहत असहाय परिवारो की हो रही हरसंभव मदद

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल के नेतृत्व में सेवा ही संगठन सप्ताह को लेकर विधानसभा रामनगर के अंतर्गत ग्राम सभाओं एवं नगर वार्ड में आर्थिक रूप से कमजोर गरीब असहाय परिवारों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान निर्धन असहाय एवं बेरोजगार परिवारों ने इस सहायतार्थ श्री नैनवाल व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
श्री नैनवाल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी की चेन को हरसंभव प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि भाजपा के सेवा ही संगठन सप्ताह के तहत असहाय परिवारों की हरसंभव मदद हो रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे टीकाकरण अवश्य करावाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की ओर अग्रसर है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440