समाचार सच, अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा गैड़ा ने शानदार जीत दर्ज की है। इस पद के लिए उनके और कांग्रेस की प्रत्याशी सुनीता के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। मतगणना के बाद हेमा गैड़ा को विजेता घोषित किया गया, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। हेमा गैड़ा की जीत को बीजेपी ने जिले में अपनी मजबूत स्थिति के रूप में देखा है, जबकि कांग्रेस ने इस हार के बाद अपनी रणनीति पर पुनर्विचार की बात कही है।
जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए थे। स्थानीय लोगों और राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में भारी उत्साह दिखाया। हेमा गैड़ा ने अपनी जीत के बाद जनता का आभार जताया और जिले के विकास के लिए काम करने का वादा किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440