यहां एक आरटीआई कार्यकर्ता ने की अवैध शराब की शिकायत, तो बदमाशों ने गाड़ दी पैरों में कील

खबर शेयर करें

समाचार सच, राजस्थान/नई दिल्ली (एजेंसी)। राजस्थान में एक आरटीआई कार्यकर्ता को अवैध शराब के मामले में पुलिस से शिकायत करना मंहगा पड़ गया। बदमाशों ने आरटीआई कार्यकर्ता की बुरी तरह पिटाई कर उसके पैरों में कील गाड़ दी है। जिसका जोधपुर के एक चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पकड़-धक्कड़ में लगी हुई है।

उक्त मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र इलाके का है। 30 साल के एक आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा ने शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस शिकायत कर दी। जिस पर शराब माफियाओं ने अमराराम की बुरी तरह पिटाई कर दी और पैरों में कील ठोक दी। जिसका उपचार जोधपुर के एक चिकित्सालय में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   05 अगस्त 2025 मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आपकों बता दें कि अमराराम गोदारा ने कुछ समय पहले पंचायती राज विभाग में गड़बड़ियों और अवैध शराब बिक्री पर पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। अमराराम की शिकायत पर पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर लिया था। जिससे बदमाशों में रोष था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440